Maharashtra: 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल और थिएटर्स, कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य
सिनेमा हॉल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

मुंबई: स्कूल और धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और थिएटर्स खुलेंगे. कोरोना नियमों का पालन करते हुए राज्य भर में  सिनेमा हॉल और थिएटर्स शुरू करने की अनुमति ठाकरे सरकार ने दे दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सचिवालय ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी को कोरोना मानदंडों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जल्द गाइडलाइन भी जारी की जाएगी. Maharashtra: 7 अक्टूबर से खुलेंगे शिरडी, मुंबा देवी मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थल, कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य. 

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ खुलेंगे. कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद लगातार प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है.

महाराष्ट्र में कम होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब स्‍कूलों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू करने की अनुमति दी गई है. शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को घोषणा की है कि राज्य में कक्षा 5 से 12 तक के लिए स्कूल 04 अक्टूबर से फिर से खुलेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 12 और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8 से 12 तक के स्‍कूल शुरू होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. सीएम ने कहा,"कोविड-19 के रोजाना मामलों में भले ही कमी आ रही है लेकिन हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए."