Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट, मानसून की आहट से पहले बदला मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी
Representational Image | PTI

Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक से पहले ही बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है. राज्य के कई हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है और भारत मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में मौसम और ज्यादा बिगड़ सकता है. ऐसे में यात्रियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. IMD ने कोंकण, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सोमवार से भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासतौर पर मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जो प्री-मॉनसून की अस्थिर स्थितियों की ओर संकेत कर रही है.

Weather Update: उत्तराखंड में 20 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रियों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी.

मुंबई और तटीय इलाकों में पहले से शुरू हुई बारिश

मुंबई में रविवार रात से ही हल्की बारिश शुरू हो गई थी जो सोमवार सुबह तक जारी रही. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम पूरी तरह से बदल गया है. वहीं, रत्नागिरी जिले में बारिश ने जनजीवन को थोड़ा प्रभावित किया है, लेकिन इससे तापमान में गिरावट आई है.

प्री-मानसून बारिश का असर अंदरूनी क्षेत्रों में भी

राज्य के भीतरूनी इलाकों में भी मौसम में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. बुलढाणा जिले के नांदुरा क्षेत्र में रविवार को दो घंटे तक हुई तेज बारिश और तेज हवाओं ने स्थानीय ढांचे को नुकसान पहुंचाया. इससे साफ है कि प्री-मानसून गतिविधियां पूरे राज्य में सक्रिय हो चुकी हैं.

मानसून जल्द देगा दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अंडमान क्षेत्र में पहुंच चुका है और 27 मई के आसपास केरल में इसकी आधिकारिक एंट्री की संभावना है. इसके बाद यह धीरे-धीरे कोंकण और महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा. वहीं, मंगलवार से मराठवाड़ा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विदर्भ में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

प्री-मानसून बारिश का पर्यावरणीय महत्व

पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, प्री-मानसून की बारिश भूमिगत जल स्तर बढ़ाने और खेती की तैयारी के लिए बहुत अहम होती है. यह बारिश खेतों के लिए फायदेमंद तो है, लेकिन शहरी और नीचले इलाकों में जलजमाव जैसी समस्याएं भी बढ़ा सकती है. इसी वजह से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.