मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार यानि आज बीड पुलिस (Beed Police) ने अपने कैनाइन सहयोगी रॉकी (Rocky) को विदाई दी. बता दें की रॉकी का बीते शनिवार यानि 15 अगस्त को निधन हो गया था. रॉकी ने अपने जीवन काल में करीब 3 सौ 65 मामलों को सुलझाने में बीड पुलिस की मदद की थी. इस खबर की पुष्टि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने की है.
वहीं बात करें महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के बारे में तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 303 कर्मी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के चपेट में आए हैं, वहीं एक कर्मी की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 12 हजार 2 सौ 90 हो गई है.
Beed Police bid farewell to its canine colleague, Rockey who breathed his last yesterday. He helped Beed police in solving 365 cases: Maharashtra Police pic.twitter.com/EJu0ZJcg1u
— ANI (@ANI) August 16, 2020
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान
इन कुल मामलों में से 9 हजार 8 सौ 50 कर्मी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं 1 सौ 25 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार 3 सौ 15 है.