BCCI को मेल भेज भारतीय क्रिकेटरों को दी थी जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र ATS ने असम से किया गिरफ्तार
बीसीसीआई (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (Maharashtra ATS) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने बीसीसीआई (BCCI) को ईमेल भेजकर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों (Indian Cricketers) को जान से मारने की धमकी दी थी. महाराष्ट्र एटीएस ने 20 अगस्त को असम (Assam) के मोरेगांव जिले से ब्रजमोहन दास (Braja Mohan Das) को गिरफ्तार किया था और फिर उसे ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर मुंबई (Mumbai) लाया गया था. बाद में ब्रजमोहन दास को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया और फिर उसे 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया गया.

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टीम इंडिया पर हमला होने की धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिली थी. खबरों के अनुसार, पीसीबी को एक धमकी भरा ईमेल मिला ता, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई थी. यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ के मामले से निबटने और CoA के फैसलों पर BCCI सदस्यों ने उठाए सवाल

पीसीबी ने इस ईमेल को बीसीसीआई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेजा था. हालांकि आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस तरह की खबर को अफवाह बताया था. बीसीसीआई ने भी इन खबरों का खंडन किया था.

आईएएनएस इनपुट