महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (Maharashtra ATS) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने बीसीसीआई (BCCI) को ईमेल भेजकर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों (Indian Cricketers) को जान से मारने की धमकी दी थी. महाराष्ट्र एटीएस ने 20 अगस्त को असम (Assam) के मोरेगांव जिले से ब्रजमोहन दास (Braja Mohan Das) को गिरफ्तार किया था और फिर उसे ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर मुंबई (Mumbai) लाया गया था. बाद में ब्रजमोहन दास को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया और फिर उसे 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया गया.
Maharashtra ATS arrested one Braja Mohan Das from Assam who had sent email to BCCI threatening to kill Indian cricketers. He was arrested on August 20&brought to Mumbai on transit remand.Later he was produced in Court in Mumbai and was remanded to police custody till August 26
— ANI (@ANI) August 22, 2019
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टीम इंडिया पर हमला होने की धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिली थी. खबरों के अनुसार, पीसीबी को एक धमकी भरा ईमेल मिला ता, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई थी. यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ के मामले से निबटने और CoA के फैसलों पर BCCI सदस्यों ने उठाए सवाल
पीसीबी ने इस ईमेल को बीसीसीआई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेजा था. हालांकि आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस तरह की खबर को अफवाह बताया था. बीसीसीआई ने भी इन खबरों का खंडन किया था.
आईएएनएस इनपुट