मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में नकली करेंसी के साथ पकड़े गए सभी आरोपियों को गुरूवार यानि आज पुणे की एक अदालत ने सुनवाई के बाद 15 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इन आरोपियों के पास से 87 करोड़ रुपये की नकली भारतीय और विदेशी करेंसी प्राप्त हुई है. इस फेक करेंसी के रैकेट में एक सैन्यकर्मी का भी नाम शामिल है.
बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली करेंसी के साथ छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन सभी से पूछताछ जारी है. पुणे अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया है कि पुणे पुलिस और सेना की दक्षिणी कमान की खुफिया इकाई ने एक संयुक्त अभियान के तहत विमान नगर इलाके में छापा मारा और गिरोह का भंडाफोड़ किया.
Maharashtra: All six accused including an army personnel arrested by Pune Police in fake currency racket yesterday sent to police custody till 15 June, by a Pune Court today. Fake Indian and foreign currency worth Rs 87 crores recovered from them.
— ANI (@ANI) June 11, 2020
यह भी पढ़ें- आबकारी विभाग ने शराब की बोतलों पर नकली बारकोड लगाने के लिए दुकान पर छापा मारा
जिन छह आरोपियों की पहचान हुई है उनके नाम शेख अलीम गुलाब खान (आर्मी जवान), सुनील बद्रीनारायण सारदा, रितेश रत्नाकर, तुफैल अहमद मोहम्मद इशाक खान, अब्दुल गनी रहमतुल्ला खान और अब्दुल रहमान अब्दुल गनी खान है.
पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी बच्चन सिंह ने बताया कि हमें दो दिन पहले एमआई से सूचना मिली थी जिसके आधार पर हमने संयुक्त अभियान चलाया. हमने बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास भारत और अन्य देशों के जाली नोट मिले हैं.