कार्टून और मोबाइल फोन का गेम. इसे वैसे तो बनाया गया है मनोरंजन और फुर्सत के पल को इंजॉय करने के लिए. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लत लग जाती है. जिसका परिणाम बेहद खौफनाक होता है. कुछ बच्चे ऐसे कदम उठा लेते हैं जिससे मां-बाप जीवनभर रोते रहते हैं. एक ऐसी ही खबर महाराष्ट्र के पुणे से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां कार्टून चैनल से मना करने पर एक मासूम ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार बच्चे को कार्टून देखना था और दादी को न्यूज चैनल देखना था. दोनों अपनी चैनल को लेकर जिद पर बैठे थे. उसकी समय बच्चे की मां ने दोनों को शांत कराने के टीवी को बंद कर दिया है. जिसके बाद बच्चा नाराज हो गया और अपने कमरे में चला गया.
वहीं जब काफी देर तक बच्चा वापस नहीं लौटा तो उसकी मां लेने गई और पाय कि वो फंदे से लटक रहा है. इस घटना से पूरे घर में मातम पसर गया और माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन के एसीपी ने जानकारी देते हुए कि एक 14 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया. बच्चा कार्टून देखने की बहुत जिद्द करता था.
Maharashtra: A 14-yr-old boy committed suicide in Pune after his mother allegedly didn't allow him to watch cartoon show. ACP says, "He wanted to watch cartoon, his grandmother wanted to watch news. He grew upset,so his mother switched off TV. He then committed suicide. Probe on" pic.twitter.com/yG1M22sB54
— ANI (@ANI) June 10, 2020
ANI का ट्वीट:-
अधिकारी ने बताया कि घर में दादी को समाचार चैनल देखना था मगर बच्चा राजी नहीं हुआ तो मां ने टीवी बंद कर दिया. उसी वजह से उसने सुसाइड कर लिया. बता दें कि पिछले साल भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई थी. जब ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए कई मासूमों ने जान दे दी थी.