महाराष्ट्र: बीते 24 घंटों में 87 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अबतक कुल 1,758 संक्रमित, 18 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में हैं. राज्य में अब तक 1,758 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 1,067 मामले अभी भी एक्टिव हैं. वहीं 673 लोग ठीक चुके है जबकि 18 पुलिस कर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. शनिवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटें में 2,608 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में COVID-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,577 हो गई हैं. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 47,190 हो गई है. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: इन 4 राज्यों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, देश के कुल मामलों में 67 फीसदी COVID-19 के केस यहीं से.

अबतक 1,758 पुलिसकर्मी संक्रमित-

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) इस वायरस के सबसे अधिक चपेट में हैं. शनिवार को मुंबई में 1,566 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 40 लोगों की जान भी गई है. इस तरह मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 28,634 हो गए हैं. मुंबई के धारावी में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. धारावी में संक्रमित लोगों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,767 मामले दर्ज किए गए, जबकि 147 लोगों की मौत हो गई है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है. इनमें से 73,560 केस एक्टिव हैं. वहीं कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,867 हो गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अबतक 54,440 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं.