देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की तादात 1.31 लाख के पार पहुंच गई है. रविवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे लंबी छलांग देखने को मिली. पिछले 24 घंटो में 6,767 नए केस दर्ज किए गए, इसके साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या रविवार को 1,31,868 हो गई. इसके अलावा, इस वायरस (COVID-19) से मरने वालों का आंकड़ा भी 3,867 हो गया है. देश में 73,560 केस एक्टिव हैं. वहीं अबतक 54,440 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं.
देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले 4 राज्यों से सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली ने शामिल हैं. देश के कुल कोरोना के मामलों में 67 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों के हैं. इन 4 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बड़ा इजाफा हो रहा है. इन राज्यों में कोरोना की बढ़ती रफ्तार राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के लिए भी चिंता बन गई है.
महाराष्ट्र: देश में कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिख रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 47 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. शनिवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटें में 2,608 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में COVID-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,577 हो गई हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 47,190 हो गई है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार स्कूलों को 15 जून से दोबारा खोलने की बना रही है योजना, शिफ्ट में चल सकती हैं क्लासेस.
तमिलनाडु: कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) है. राज्य में अब तक 15,512 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जबकि 7,491 लोग ठीक हुए हैं और 103 मरीजों की मौत हुई है. तमिलनाडु में शनिवार को COVID-19 से पांच लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण के 759 नए मामले सामने आए. यह भी पढ़ें- Kawasaki Syndrome in India: कोरोना संकट के बीच देश में 'कावासाकी' बीमारी ने दी दस्तक, तमिलनाडु में 8 साल के बच्चे में मिले लक्षण.
गुजरात: महाराष्ट्र का पड़ोसी राज्य गुजरात (Gujarat) कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है. गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,664 है. राज्य में अब तक 829 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 6,169 मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के करीब पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी में कुल 12,910 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 6267 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, कुल 231 मरीजों की मौत हो चुकी है.