ठाणे, 22 अप्रैल : ठाणे (Thane) में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,664 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 4,30,651 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बुधवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा वायरस से 47 और लोगों की जान चली गई जिससे जिले में मृतक संख्या 7,078 हो गई.
अधिकारी ने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों के ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए हैं. यह भी पढ़ें : भारत में COVID ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3,14,835 नए मामले, 2,104 लोगों ने गवाई जान
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामले 71,421 हो गए हैं और मृतक संख्या 1,379 है.