कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र राज्य में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 162 नए मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,297 पहुंच गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण बीएमसी ने आदेश जारी किया है कि सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा. अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुंबई में लॉकडाउन के दौरान नियमों की हो रही अनदेखी करने वालो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. सिर्फ बुधवार को 464 केस दर्ज किए गए. वहीं मुंबई में 20 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 3634 मामले दर्ज किए गए. वहीं गिरफ्तार किए गए 2850 लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया.
लॉकडाउन के दौरान लोगों को दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने पुष्टि की है कि इलाके में जरूरी सेवाओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी जल्द शुरू हो जाएगी. जिसमें जरूरत की चीजें उन्हें मिलेगीं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो पर नजर डालें तो COVID-19 के महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 162 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 143 मुंबई से दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 1297 हो गई है.
कोरोना वायरस के अन्य शहरों में, कल्याण-डोंबिवली से चार मामले, पुणे और औरंगाबाद से तीन-तीन, पिंपरी चिंचवड़ और नवी मुंबई से दो-दो, और यवतमाल, ठाणे शहर, मीरा भयंदर, वसई-विरार और सिंधुदुर्ग से एक-एक मामले सामने आये हैं. दुनियाभर में अब तक नोवल कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बुधवार को 80,000 के पार पहुंच चुकी है. वहीं भारत में आंकड़ा 5 हजार की संख्या पार कर चुकी है.