मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में बुधवार को बड़ी वृद्धि हुई. राज्य में करीब चार महीने बाद घातक वायरस के संक्रमण के 8,807 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई. इस बीच राज्य के वाशिम (Washim) जिले में एक होस्टल (Hostel) के 229 छात्र और 3 स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 614 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के वाशिम में एक होस्टल के 229 छात्र और 3 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. इस होस्टल में अमरावती (Amravati), हिंगोली (Hingoli), नांदेड़ (Nanded), वाशिम (Washim), बुलढाणा (Buldhana) और अकोला (Akola) के कुल 327 छात्र रहते हैं. जिस वजह से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
Maharashtra: 229 students and 3 staffers of a hostel in Washim test positive for #COVID19. A total of 327 students from Amravati, Hingoli, Nanded, Washim, Buldhana, Akola reside in this hostel.
— ANI (@ANI) February 25, 2021
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य में 80 और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ मृतको की संख्या बढ़कर 51,937 हो गई है. इस अवधि में 2,772 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए. जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई.
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुंबई शहर में कोविड-19 के सबसे अधिक नये मामले सामने आ रहे है. बुधवार को मुंबई में 1,167 नये कोरोना संक्रमित सामने आये. जबकि नागपुर जिला (नागपुर शहर को छोड़कर) और अमरावती शहर में क्रमश: 818 और 627 नये मामले सामने आये.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ़्तार ने राज्य और केंद्र सरकार को चिंतित कर दिया है. कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्र ने महाराष्ट्र में भी उच्च स्तरीय मल्टी-डिसिप्लिनरी टीमें भेजी हैं, जो कोविड-19 से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद करेंगी. तीन सदस्यीय मल्टी डिसिप्लिनरी टीमों का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. ये टीम राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगी और कोविड-19 मामलों की संख्या में हाल ही में वृद्धि के कारणों का पता लगाएंगी. वे ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक कोविड-19 नियंत्रण उपायों के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय भी करेंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)