महाराष्ट्र: भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, दो लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ठाणे के भिवंडी के शांति नगर इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. जानकारी के मुतबिक घटना के समय इमारत के अंदर कुछ लोग मौजूद थे, जो इमारत के गिरने के बाद अंदर ही फंसे रहे गए. मिली जानकारी के अनुसार सात लोगों को बाहर निकाला गया है. जिनमें से दो की मौत हो गई है
महाराष्ट्र: ठाणे (Thane) के भिवंडी (Bhiwandi) के शांति नगर इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय इमारत के अंदर कुछ लोग मौजूद थे, जो इमारत के गिरने के बाद अंदर ही फंसे रहे गए. पुलिस फिलहाल अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुटी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सात लोगों को बाहर निकाला गया है. जिनमें से दो की मौत हो गई है और पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार इमारत के अंदर 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. घायलों को पास के IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में कई टीमें जुटी हैं.
भिवंडी नगरपालिका के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7.30 से 8 के बीच में बिल्डिंग हिलने लगी थी, जिसके बाद 9.30 बजे देर रात भिवंडी महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में कॉल आया. इसके बाद महानगरपालिका के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग खाली करवा ली, लेकिन कुछ 5 लोग बिल्डिंग में वापस अपना सामान लेने गए थे. इस दौरान पूरी बिल्डिंग ढह गई.
यह भी पढ़ें- BCCI को मेल भेज भारतीय क्रिकेटरों को दी थी जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र ATS ने असम से किया गिरफ्तार
भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी-
महानगरपालिका का दावा है कि उसने बिल्डिंग खाली करवा ली थी, लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति लिए वापस बिल्डिंग में चले गए थे. इस बीच ही ईमारत ढह गई. निगम अधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं. लोगों को बचाने का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह इमारत आठ साल पुरानी थी.
बिना अनुमति बिल्डिंग में घुसे थे लोग-
भिवंडी नगर निगम के कमिश्नर अशोक रणखंब ने बताया कि उन्हें इमारत की जर्जर हालत के बारे में सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही मैंने अपनी इमरजेंसी टीम मौके पर भेजी और सभी लोगों को इमारत से बाहर निकलने को कहा. हमनें इस इमारत में रहने वाले सभी परिवारों को बाहर निकाल लिया था. लेकिन बाद में कुछ लोग बगैर अनुमति के इमारत में गए. और यह हादसा इमारत में उनके घुसने के तुरंत बाद हुआ.
उन्होने बताया कि हमारी टीम फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. एनडीआरएफ की टीम भी काम कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.