महाराष्ट्र: ठाणे (Thane) के भिवंडी (Bhiwandi) के शांति नगर इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय इमारत के अंदर कुछ लोग मौजूद थे, जो इमारत के गिरने के बाद अंदर ही फंसे रहे गए. पुलिस फिलहाल अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुटी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सात लोगों को बाहर निकाला गया है. जिनमें से दो की मौत हो गई है और पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार इमारत के अंदर 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. घायलों को पास के IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में कई टीमें जुटी हैं.
भिवंडी नगरपालिका के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7.30 से 8 के बीच में बिल्डिंग हिलने लगी थी, जिसके बाद 9.30 बजे देर रात भिवंडी महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में कॉल आया. इसके बाद महानगरपालिका के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग खाली करवा ली, लेकिन कुछ 5 लोग बिल्डिंग में वापस अपना सामान लेने गए थे. इस दौरान पूरी बिल्डिंग ढह गई.
यह भी पढ़ें- BCCI को मेल भेज भारतीय क्रिकेटरों को दी थी जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र ATS ने असम से किया गिरफ्तार
भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी-
Maharashtra: Rescue operations continue at the building collapse site in Bhiwandi. The incident has claimed lives of 2 people so far. pic.twitter.com/hSLXoVlmn5
— ANI (@ANI) August 24, 2019
महानगरपालिका का दावा है कि उसने बिल्डिंग खाली करवा ली थी, लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति लिए वापस बिल्डिंग में चले गए थे. इस बीच ही ईमारत ढह गई. निगम अधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं. लोगों को बचाने का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह इमारत आठ साल पुरानी थी.
बिना अनुमति बिल्डिंग में घुसे थे लोग-
Ashok Rankhamb: We vacated the entire building but some people entered the building without permission. It was then the building collapsed. 4 people were rescued, of them one died. It's an 8-year-old building & was built illegally. Investigation will be done. https://t.co/UhX0OSVTxX
— ANI (@ANI) August 24, 2019
भिवंडी नगर निगम के कमिश्नर अशोक रणखंब ने बताया कि उन्हें इमारत की जर्जर हालत के बारे में सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही मैंने अपनी इमरजेंसी टीम मौके पर भेजी और सभी लोगों को इमारत से बाहर निकलने को कहा. हमनें इस इमारत में रहने वाले सभी परिवारों को बाहर निकाल लिया था. लेकिन बाद में कुछ लोग बगैर अनुमति के इमारत में गए. और यह हादसा इमारत में उनके घुसने के तुरंत बाद हुआ.
उन्होने बताया कि हमारी टीम फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. एनडीआरएफ की टीम भी काम कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.