मुंबई: कोरोना महामारी के चलते इस बार गणपति त्योहार पूरी तरह से फीका रहा. लेकिन जिन इलाकों में गणपति बैठने की इजाजत मिली थी. उन इलाकों की गणपति दस दिन होने के बाद समुद्र या तालाबों में आज विसर्जित की जा रही है. गणपति विसर्जन को लेकर ही खबर महाराष्ट्र के पुणे से हैं. यहां वाघोली इलाके (Wagholi Area) में गणपति विसर्जन के दौरान एक 18 साल के लड़के के पानी में डूबने से मौत हो गई.
खबरों के अनुसार लड़का गणपति विसर्जन के लिए गणपति लेकर पानी में कुछ दूर आगे निकल गया. वह गणपति को विसर्जित करता की उसका पाव पास के पानी के एक बड़े गड्डे में जाने से वह पानी में डूबने लग. जब तक लोग उसे बचाते तब तक वह पानी में डूब गया. जिसके बाद उसे पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Ganpati Visarjan 2020 Dates: डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन से लेकर गौरी विसर्जन और अनंत चतुर्दशी तक देखें सभी महत्वपूर्ण तिथियों की लिस्ट
Maharashtra: An 18-year-old man died after drowning during immersion of Ganesha idols in Pune's Wagholi area, earlier today.
— ANI (@ANI) September 1, 2020
बता दें को महाराष्ट्र में सभी त्यहारों में गणपति त्योहार सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस त्योहार को लेकर पूरे दस दिन पूरे महाराष्ट्र में गणपति बप्पा की धूम होती है. हर कोई गणपति भगवान के आने और जाने पर लोग यही कामना करते है कि गणेश भगवान आप इस साल तो जल्दी जा रहे हैं. लेकिन अगले वर्ष आप लोगों के दुःख को हरने के लिए जल्दी आना.