नवी मुंबई के पास रायगढ़ जिले के पेन इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे की लत ने दो किशोरों की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया. 15 साल के एक लड़के ने अपने 14 वर्षीय सहपाठी की हत्या कर दी और उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया. पेन पुलिस के अनुसार, दोनों किशोर आठवीं कक्षा के छात्र थे और नियमित रूप से स्कूल से गैरहाजिर रहते थे. दोनों नशे की आदत का शिकार हो चुके थे और नशे के लिए पैसे जुटाने को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
घटना के दिन, उनके बीच ड्रग्स के लिए पैसे को लेकर तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर आरोपी ने किसी भारी वस्तु से अपने सहपाठी के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से भाग गया.
पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
पेन पुलिस ने इस जघन्य हत्या का खुलासा करने के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मृतक के चार दोस्तों से पूछताछ की. जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों नियमित रूप से स्कूल छोड़कर नशीले पदार्थों का सेवन करते थे. पूछताछ के दौरान, आरोपी और उसके दोस्तों ने खुलासा किया कि नशे के लिए पैसे जुटाने के दौरान हुए झगड़े ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी को हिरासत में लेकर सुधार गृह (रिमांड होम) भेज दिया गया है.