मुंबई से सटे नवी मुंबई (Navi Mumbai) में रहने वाले कुछ लोगों ने मंगलवार को गैस की गंध की शिकायत दमकल विभाग से की. उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि नेरुल, सीबीडी, खारघर और अन्य इलाकों में गैस रिसाव की गंध आ रही है. दमकल विभाग से शिकायत के बाद इसकी सूचना महानगर गैस लिमिटेड (MGL) को मिली. जिसके बाद एमजीएल की टीम तुरंत जिन इलाकों से गैस लीक के गंध की शिकायत आई थी. उन इलाकों का निरीक्षण किया. लेकिन निरीक्षण में एमजीएल की टीम को गैस का रिसाव (Gas leak) कहीं नहीं मिला.
निरीक्षण के बाद महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उनकी तरफ से कहा गया कि 28 सितंबर दोपहर दो बजे उन्हें नवी मुंबई के कई इलाकों में गैस रिसाव से गंध आने की शिकायत मिली. दूसरे ट्वीट में एमजीएल की तरफ स्पष्ट किया गया कि शिकायत के बाद उनकी इमरजेंसी टीम गैस लीकेज का पता लगाने वाले उपकरणों से जिन इलाकों से शिकायत मिली थी. उन इलाकों में गैस के पाइप चेक किये. लेकिन उन्हें कही भी ऐसा पता नहीं चला की गैस की पाइप लीक हुई है. यह भी पढ़े: Gas Leak Suspected, Foul Smell in Mumbai: मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक की खबर, लोगों ने ट्वीट कर की शिकायत
Part 2 -
The gas detection equipment have not indicated any natural gas leakage. We have also not come across any breach in our pipeline system which could result in leakage of gas.
— Mahanagar Gas Ltd. (@mahanagargas) September 28, 2021
गैस रिसाव की शिकायत के बाद नवी मुंबई महानगरपालिका (NMMC) ने भी एमआईडीसी (MIDC) इंडस्ट्री में इसकी जांच करवाई. लेकिन उन्हें भी गैस रिसाव की कही भी पता नहीं चला. नवी मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने भी साफ़ किया कि उन्होंने भी गैस लीक की जांच की. लेकिन नवी मुंबई के किसी भी इलाके में ऐसा उन्हें कुछ नहीं मिला.