मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में संख्या तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहा है. महामारी को कम करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार लॉक डाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है. ताकि कोरोनावा वायरस फैलने से रोका जा सके. लेकिन महाराष्ट्र में इस महामारी का प्रकोप रुकने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में अब तक कोई शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वह मुंबई के बाद पुणे हैं. जहां पर प्रतिदिन मरने वालों के साथ ही संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
महाराष्ट्र के पुणे से खबर है कि रूबी हॉल हॉस्पिटल में 45 वर्षीय नर्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में काम करने वाली अन्य 30 नर्सों को किया गया क्वॉरेंटाइन किया गया है. ताकि यह महामारी दूसरे अन्य लोगों में ना फैल पाए. कोरोना से पॉजिटिव पाई गई नर्स के बारे में कहा जा रहा है कि वह हाल ही में छुट्टी से वापस लौटी थी. जब उसने कुछ लक्षण महसूस किए तो उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर, पुणे में तीन और लोगों की हुई मौत
#Maharashtra 30 nurses have been put under quarantine at Ruby Hall Hospital after a 45-year-old nurse working here tested positive for COVID19: Sanjay Pathare, Director, Medical Services, Ruby Hall Hospital, Pune
— ANI (@ANI) April 12, 2020
बात दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1895 हो गई. इसमें से 113 अकेले मुंबई से ही हैं. महाराष्ट्र में रायगढ़, अमरावती, पिंपरी-चिंचवाड़ में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया. पुणे में चार मरीज मिले. इसके अलावा मीरा भयंदर में सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं, नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में दो-दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.