Mahakumbh 2025: कल तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में लगाई डुबकी... बोले CM योगी, अखिलेश यादव को भी घेरा
CM Yogi Adityanath | PTI

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट पर लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र जल में स्नान कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "यह नया उत्तर प्रदेश है. यहां की आबादी 25 करोड़ है, लेकिन कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं."

बागपत में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की भव्यता को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां प्रशासनिक व्यवस्थाएं इतनी बेहतर हैं कि 25 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में स्नान कर चुके हैं."

Mahakumbh 2025: 11 लाख से अधिक आगंतुकों ने देखी ‘स्वच्छ सुजल गांव’ की तस्वीर.

सीएम योगी ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों को 'चोरी-छिपे' काम करने की आदत होती है. सीएम योगी ने कहा, "कुछ लोग चोरी-छिपे संगम में डुबकी लगाते हैं और फिर जनता को मना करते हैं. उन्होंने कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई, लेकिन लोगों से कहा कि मत लगवाओ. वे खुद तो स्नान कर आए लेकिन दूसरों को ऐसा करने से रोक रहे हैं. जब इन्हें मौका मिला, तब इन्होंने कुछ नहीं किया."

माघी पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. संगम तट के दोनों किनारों पर भक्तों का विशाल जनसैलाब देखने को मिला. सुबह सुबह ही 1 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे. दिन चढ़ने के साथ यह संख्या और बढ़ने की संभावना है.

महाकुंभ 2025: अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन

महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कहा जाता है, जहां करोड़ों लोग धार्मिक आस्था और मोक्ष की कामना के साथ संगम में स्नान करते हैं. इस बार प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को इतिहास का सबसे बड़ा कुंभ मेला कहा जा रहा है क्योंकि अभी तक रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आ चुके हैं.