Prayagraj Traffic Update: महाकुंभ में 'महाजाम': भीड़ के चलते कई शादियां कैंसिल, रिश्तेदारों को भेजे जा रहे मैसेज (Watch Video)
Representative Image Created Using AI

Prayagraj Traffic Update: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में यातायात की स्थिति बदतर हो गई है. रविवार को जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा समेत कई इलाकों में 200 से 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कई श्रद्धालु घंटों अपने वाहनों में फंसे रहे, जिससे यात्रा कष्टदायक हो गई. संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर 10-15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

इस भीषण जाम का असर शादी समारोहों पर भी पड़ा है. मेहमानों के न पहुंच पाने के कारण कई परिवारों ने शादी की तारीख टाल दी है. कई लोग रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर शादी कैंसिल करने की सूचना दे रहे हैं.

ये भी पढें: Prayagraj Traffic Update: आज कैसा है प्रयागराज का ट्रैफिक, अभी कितनी गाड़ियां हैं ‘रोड अरेस्ट’? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट (Watch Video)

भीड़ के चलते कई शादियां कैंसिल

प्रयागराज की ताजा स्थिति

शिवकुटी के कछार क्षेत्र का हाल

ट्रैफिक जाम से हालत खराब

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया है. प्रयागराज जंक्शन पर भी भीड़ को संभालने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. हालात इतने खराब हैं कि मध्य प्रदेश के मैहर बॉर्डर पर पुलिस ने लोगों को प्रयागराज जाने से मना किया है. पुलिस का कहना है कि 200-300 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और आगे बढ़ना नामुमकिन हो गया है.

सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी ट्रैफिक में फंसे होने की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

यात्रा से पहले सावधानी ज़रूरी

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से बिना तैयारी यात्रा न करने की अपील की है. अगर आप महाकुंभ जाने की योजना बना रहे हैं तो पर्याप्त पानी, भोजन और धैर्य साथ लेकर चलें, क्योंकि ट्रैफिक कितना लंबा होगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं है.