
Prayagraj Traffic Update: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में यातायात की स्थिति बदतर हो गई है. रविवार को जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा समेत कई इलाकों में 200 से 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कई श्रद्धालु घंटों अपने वाहनों में फंसे रहे, जिससे यात्रा कष्टदायक हो गई. संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर 10-15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
इस भीषण जाम का असर शादी समारोहों पर भी पड़ा है. मेहमानों के न पहुंच पाने के कारण कई परिवारों ने शादी की तारीख टाल दी है. कई लोग रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर शादी कैंसिल करने की सूचना दे रहे हैं.
भीड़ के चलते कई शादियां कैंसिल
महाकुंभ में 'महा' जाम
भीड़ को देखते हुए कई शादियां कैंसिल, रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर किया जा रहा सूचित.#MahaKumbh2025 | #Prayagraj pic.twitter.com/mOe6TnYOAv
— NDTV India (@ndtvindia) February 10, 2025
प्रयागराज की ताजा स्थिति
Situation In Prayagraj RN https://t.co/99cTWmfCHM
— Everyday Pursuits (@evrydaypursuit) February 10, 2025
शिवकुटी के कछार क्षेत्र का हाल
प्रयागराज शिवकुटी के कछार क्षेत्र के सुबह यह हाल है।
कृपया जो नहीं आए हैं तो अब 15 फरवरी तक न आए।#महाकुंभ_2025_प्रयागराज #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 #Mahakumbh pic.twitter.com/7MJ7AGYGXL
— पगडंडी (Vikas) 🎤🇮🇳 कोरोना में हाथ नहीं दिल मिला (@vikaskipagdandi) February 10, 2025
ट्रैफिक जाम से हालत खराब
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया है. प्रयागराज जंक्शन पर भी भीड़ को संभालने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. हालात इतने खराब हैं कि मध्य प्रदेश के मैहर बॉर्डर पर पुलिस ने लोगों को प्रयागराज जाने से मना किया है. पुलिस का कहना है कि 200-300 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और आगे बढ़ना नामुमकिन हो गया है.
सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी ट्रैफिक में फंसे होने की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
यात्रा से पहले सावधानी ज़रूरी
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से बिना तैयारी यात्रा न करने की अपील की है. अगर आप महाकुंभ जाने की योजना बना रहे हैं तो पर्याप्त पानी, भोजन और धैर्य साथ लेकर चलें, क्योंकि ट्रैफिक कितना लंबा होगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं है.