BREAKING: बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न के आरोपी के 'फर्जी' मुठभेड़ का मामला, बॉम्बे HC में जांच रिपोर्ट पेश, पुलिसवाले  मौत के लिए जिम्मेदार
Bombay High Court

Badlapur 'Fake Encounter' Case: मुंबई से सटे ठाणे  बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की "फर्जी" मुठभेड़ को लेकर सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुठभेड़ के लिए पांच पुलिसकर्मी जिम्मेदार हैं. इसमे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए

गौरतलब है कि 20 जनवरी को आरोपी अक्षय शिंदे के माता-पिता ने उसकी मौत को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस याचिका के बाद कोर्ट ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. जांच के दौरान मजिस्ट्रेट टीम ने पांच पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है. यह भी पढ़े: Badlapur Sexual Abuse Case: बदलापुर यौन शोषण मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, स्कूल का प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी गिरफ्तार

आरोपी अक्षय शिंदे की 23 सितंबर 2024 को पुलिस मुठभेड़ में मौत

आरोपी अक्षय शिंदे की 23 सितंबर 2024 को पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. अक्षय शिंदे की मौत के बाद उसके माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या फर्जी मुठभेड़ में की गई. ऐसे में मामले में निष्पक्ष जांच कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.