मध्यप्रदेश: उज्जैन की रेलवे लाइन में तैनात आरपीएफ जवानों पर हुआ हमला, 2 जवान घायल
सीआरपीएफ के जवान ( Photo Credit: ANI )

उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में रेलवे लाइन की सुरक्षा में लगे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) के जवानों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और उनसे एक एके 47 राइफल छीनकर ले गए. हमले में दो जवान घायल हुए हैं. बदमाशों की संख्या 10 बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़नगर थाना (Badnagar Thana) क्षेत्र के सुंदरबाद क्षेत्र (Sunder Baugh) में रेलवे लाइन की निगरानी में लगे आरपीएफ गश्ती दल के जवानों पर बुधवार की देर रात को बदमाशों ने हमला कर दिया.

हमले में दो जवान घायल हो हुए हैं. बदमाश एक जवान से एके 47 भी छीन ले गए. बदमाशों की संख्या 10 बताई जा रही है. इस वारदात के बाद पुलिस दल बदमाशों की तलाश में लग गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता (Rakesh Gupta) और पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar) भी मौके पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:  आतंकियों के बाद अब नक्सलियों को भी मुहतोड़ जवाब देंगे भारतीय सुरक्षाबल, बनाया ये 'मास्टर प्लान'

पुलिस अधीक्षक अतुलकर ने आईएएनएस को पुष्टि कर बताया कि बदमाशों के हमले में आरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं और उनसे एके 47 की एक राइफल छीन ले गए है.