भोपाल: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिस जवानों की हत्या के आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) को गिरफ्तार करने के बाद मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस की सूचना पर उत्तर प्रदेश की पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि अच्छा हुआ विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो वह मंदिर से दर्शन करने के बाद उज्जैन से वह भाग जाता. वहीं उज्जैन के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह (SP Manoj Kumar Singh) ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान स्वीकार किया है कि उन्होंने पंचनामा बनाकर उत्तरप्रदेश की पुलिस को विकास दुबे को सौंप दिया है.
वहीं विकास दुबे को गिरफ्तार किए जाने के बाद उज्जैन में उसे खिलाफ मामला दर्ज न किए जाने पर मीडिया ने एसपी मनोज कुमार सिंह से सवाल पूछा. जवाब में उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में प्रकरण दर्ज है इसलिए यहां प्रकरण दर्ज नहीं किया गया. उत्तर प्रदेश के पुलिस दल आया था उसे सौंप दिया गया. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है, इसलिए वे इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते. जब उनसे पूछा गया कि क्या विकास को गिरफ्तार किया गया है या उसने आत्म समर्पण किया है, इस सवाल का सिंह कोई जवाब नहीं दे पाए. यह भी पढ़े: विकास दुबे की गिरफ्तारी सुनियोजित आत्मसमर्पण है, मारे गये पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा के रिश्तेदार का दावा
It is good that Ujjain Police arrested him (#VikasDubey). Had there been even a little mistake, he could have left Ujjain after darshan at the temple: Ujjain SP Manoj Kumar Singh. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/N82p4y0mQ6
— ANI (@ANI) July 9, 2020
बता दें कि आरोपी विकास दुबे को गुरुवार सुबह को महाकाल मंदिर परिसर से करीब आठ बजे पुलिस के जवानों का उस पर शक होने पर उसे दबोचा था. उसके बाद पुलिस ने उसे अलग-अगल स्थान पर ले जाकर पूछताछ की. साथ ही विकास के पकड़े जाने की सूचना उत्तर पुलिस को दी गई. जिसके यूपी का पुलिस दल उज्जैन पहुंचा और उसे अपने साथ लेकर यूपी लौटी. (इनपुट आईएएनएस)