भोपाल, 12 दिसंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले (Balaghat District) में स्थित किरनापुर इलाके (Kirnapur Area) में पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxals) के बीच हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत हो गई. बता दें इससे पहले हाल ही में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गया है था, वहीं इस घटना में अन्य सात जवान घायल हो गए.
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, 'सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन पी भालेराव शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए.'
यह भी पढ़ें- Road Accident in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कार पलटी, तीन की मौत; चार घायल
वहीं इस दर्दनाक घटना से पहले पुलिस अधिकारियों ने इस घटना में पांच जवानों के घायल होने की जानकारी दी थी. सुंदरराज ने बताया, 'चिंतलनार क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. सुरक्षा बल के जवान शनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे ताड़मेटला गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में सहायक कमांडेंट भालेराव समेत आठ लोग घायल हो गए थे.'
Madhya Pradesh: Two naxals killed in an encounter with Police in Kirnapur area of Balaghat district. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 12, 2020
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान गोलीबारी होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि शनिवार को घटना में पांच जवानों के घायल होने की जानकारी मिली थी. बाद में जानकारी मिली कि इस घटना में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल जवानों को हेलिकाप्टर के माध्यम से जंगल से बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | वीईसीवी ने मध्य प्रदेश में नये ट्रक संयंत्र का परिचालन शुरू किया
सुंदरराज ने बताया कि घायलों में से सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई है तथा सात अन्य घायल जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.