भोपाल: मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस (indore Police)ने भारतीय जनता पार्टी के यूथ कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार किया है. ये सभी कार्यकर्त्ता कमलनाथ सरकार ( Kamal Nath Govt) पर वादा खिलाफी का आरोप लगते हुए सरकार की शव की अर्थी निकालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की तरफ से इन्हें ऐसा नहीं करने को लेकर हालांकि पहले कहा गया. लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्त्ता को गिरफ्तार किया.
इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के ये कार्यकर्ता राजबाड़ा चौराहे पर प्रशासन की अनुमति के बगैर प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी तरफ से अब्ताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई के कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक अर्थी निकालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ उचित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: बीजेपी को लग सकता है झटका, पार्टी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में किया वोट
भाजयुमो के प्रदर्शनकारी प्रतीकात्मक अर्थी को कांग्रेस के उस वचन पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) की अर्थी बता रहे थे, जो इस सियासी दल ने राज्य के नवंबर 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान जारी किया था.