MP: सीहोर में ट्रेन की चपेट में आने से बाघ के 3 शावक जख्मी, 1 की मौत- VIDEO

मध्य प्रदेश के सीहोर के बुधनी क्षेत्र में बाघ के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे. जिससे एक शावक की मौत हो गई. मृतक शावक का वन विभाग की टीम ने पोस्ट मार्टम के बाद जंगल में ही अंतिम संस्कार किया.

(Photo Credits ANI)

मध्य प्रदेश के सीहोर के बुधनी क्षेत्र में बाघ के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे. जिससे एक शावक की मौत हो गई. वहीं दो शावक घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक शावक का शव बरामद किया. वहीं घायल दोनों शावक को अपने साथ लेकर आई. मृतक शावक का जहां वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम किया. वहीं घायल दोनों शावकों के इलाज के लिए भोपाल के वन विहार पहुंचाया गया.

घटना के बारे में मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) राजेश खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि 'संभावना है कि बाघिन सुबह अपने शावकों के साथ पानी पीने जा रही होगी. उसी दौरान तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए, एक शावक की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में मादा तेंदुआ और दो शावकों की करंट लगने से मौत, चार लोग गिरफ्तार

ट्रेन की चपेट में आने से तीन शावक घायल, एक की मौत

वन विभाग की टीम जंगल में मृतक शावक का पोस्ट मार्टम कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है.

Share Now

\