गोंदिया, 29 अगस्त: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक मादा तेंदुआ और उसके दो शावकों की बिजली के तारों के संपर्क में आने के बाद करंट लगने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के ये तार जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए बिछाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने सोमवार को वन्य अधिकारियों को जिले में देवरी वन्य श्रृंखला में फैली दुर्गंध के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि वन्य विभाग की तलाशी में एक मादा तेंदुआ और दो शावक मृत पाए गए. अधिकारियों को शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार भी मिले.खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन्य अधिकारियों ने भोयरटोला गांव और मेहताखेड़ा गांव से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सहायक वन संरक्षक जी एफ राठौड़ के अनुसार, चारों आरोपियों ने स्वीकारा है कि उन्होंने 26 अगस्त की रात को जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए बिजली के तार बिछाए थे लेकिन इससे तेंदुए और शावकों की मौत हो गई उन्होंने बताया कि मृतक जानवरों के शरीर से कोई अंग गायब नहीं था. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)