VIDEO: मध्य प्रदेश में कमला राजा अस्पताल में चूहों का आतंक, वार्ड में खुलेआम घूमते आते हैं नजर, परिजन बोले- बच्चों को बचाना बड़ी चुनौती
(Photo Credit Pixabay)

मध्य प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में अच्छे इलाज का दावा तो कर रही है. लेकिन एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के सबसे पुराने और ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े महिला और बाल अस्पताल कमला राजा चिकित्सालय में चूहों के आतंकसे मरीज और रिश्तेदार परेशान हैं. ऐसे में लोग इलाज से ज्यादा चूहों से परेशान दिख रहे हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि हालत ये है कि यहां के वार्डों में चूहे झुंड में घूमते रहते हैं.  जिसके चलते मरीज और नवजात बच्चों को उनसे बचाने के लिए रात रात भर उन्हें जागकर बचाना पड़ता है. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार कई बार तो चूहे मरीज और उनके अटेंडेंट को काट भी चुके हैं. अस्पताल में चूहों के आतंक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में चूहें घूम रहे हैं. यह भी पढ़े: Rats Feast On IRCTC Food Stall: रेलवे स्टॉल पर चूहों का आतंक, तैयार खाने पर घुमता दिखा जानवर, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने किया रियेक्ट, देखें Video

देखें वीडियो:

 

जानें अस्पताल प्रबंधन ने सफाई में क्या कहा:

एडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में घूमने वाले चूहों के बारे में जब अस्पताल प्रबंधन इस पर बात करनी चाहा तो बचते हुए नजर आये.. हालांकि अस्पताल की तरफ से ठेकेदारों पर इन चूहों को लेकर ठीकरा फोड़ा जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि ठेकेरदारों का  ठेका रिन्यू नहीं होने की वजह शायद ऐसा हुआ है. क्योंकि सामने चुनाव हैं. अस्पताल प्रबंधन  ने यह भी कहा कि कुछ मरीज अस्पतालों में मीठा रख लेते हैं. जिससे चूहे अस्पताल में आ जाते हैं.