भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछली सरकार ने जनकल्याण संबल योजना (Jan Kalyan Sambal Yojana) को बंद कर दिया था. इस योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज फिर से शूरू किया. इस योजना के तहत गरीब किसी शिशु को जन्म देगी तो जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये उनके खाते में दिया जाएगा. सीएम चौहान ने कहा कि संबल में एक और योजना जोड़ी गई है. जो 5 हजार बच्चे जो 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाएंगे. उनमें से सभी को 30 हजार रुपये अलग से दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजान को रीलॉन्च करते हुए कहा कि इस योजन को राज्य में जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए शूरू किया था. जिसे बंद कर दिया गया था. जो अब इस योजना को फिर से शुरू की जा रही है. वहीं इस योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे गरीब भाई-बहनों के परिवारों को नया जीवन देने वाली योजना है.जन्म से पहले से लेकर ज़िन्दगी के बाद तक इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: गौ-शाला परियोजना में आईआईटी और एनआईटी मदद देने को तैयार, हर ग्राम पंचायत में एक आश्रय हुआ खोलने का ऐलान
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने 1863 हितग्राहियों के खाते में 41.29 करोड़ रुपए ई - भुगतान के माध्यम से ट्रांसफर कर #संबल_योजना को रिलॉन्च किया। pic.twitter.com/ewrHUAsMGh
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 5, 2020
इस योजना को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 1863 हितग्राहियों के खाते में 41.29 करोड़ रुपए ई - भुगतान के माध्यम से ट्रांसफर कर योजना को रिलॉन्च किया. राज्य में इस योजना को एक बार शूरू होने से गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को इस योजन के तहत फिर से लाभ मिलने लगेगा.