भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड में पति की गैरमौजूदगी में शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आए रवि नाम के युवक की पिटाई हुई है. दरअसल महिला का पति एक बारात में गया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुला लिया. बॉयफ्रेंड को घर बुलाने के कुछ समय बाद अचानक से उसका पति घर आ पहुंचा. घर में देखा तो उसका बॉयफ्रेंड उसकी पत्नी के साथ रंगरेलिया मना रहा है. जिसे देखने के बाद वह आग बबूला हो गया और दोनों का पीटने आगे.
युवक की पिटाई के बाद भी जब शख्स का दिल नहीं भरा तो उसने रेप के मामले में फंसाने की धमकी भी दी. जिस बात से युवक डर गया और गलती करके लिए माफी मांगने लगा तो पति ने रुपए मांग लिए. उसने अपना एटीएम कार्ड प्रेमिका के पति को दे दिया. महिला के पति ने अपने दोस्त को भेजकर एटीएम से 70 हजार रुपए निकलवा लिए. रुपए निकालने के बाद शख्स ने प्रेमी को इस घटना का जिक्र न करने की धमकी देकर छोड़ दिया और उसे घर से जाने दिया. यह भी पढ़े: Bihar: प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, भाई को पता चला तो प्रेमी की कर दी हत्या
दरअसल पिपाहाडी का रहने वाला रवि गुर्जर का भिंड की सैनिक कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी के अनुसार पति की गैर मौजूदगी में इनकी मुलाकात होती थी. बीते 9 फरवरी को महिला का पति एक बारात में जाने का कहकर घर से निकल गया. मौका देख महिला ने रात में बॉयफ्रेंड को अपने घर पर बुला लिया. लेकिन रात में ही महिला का पति अचानक घर लौट आया. घर में घुसते ही पति नेदेखा की उसके घर में एक शख्स मौजूद है. जिसके बाहों में उसकी पत्नी रंग रुलिया मना रही है. जिसे देखकर पति का खून खौल उठा और उसे पीटने लगा.
वहीं प्रेमिका के पति के हाथों पीटने के बाद युवक पुलिस स्टेशन पहुंचा. जहां पर उसने शख्स द्वारा पिटाई के शिकायत के बाद उससे पैसे हैठने के शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.