मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया शोक
लालजी टंडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल (Governor) और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन (Lalji Tondon) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पलात (Medanta Hospital) में मंगलवार की सुबह अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि काफी समय से वे गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और बीते 14 जून से मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सांस लेने में तकलीफ और बुखार की शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उन्हें ज्यादातर समय वेंटिलेटर पर ही रखा गया था. सोमवार शाम अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin)  उनकी हालक क्रिटिकल बताई गई थी.

लालजी टंडन के निधन की जानकारी उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh Tondon) ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बाबूजी नहीं रहे. बेटे द्वारा पिता के निधन की खबर दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर किया है.

लालजी टंडन का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर शोख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- श्री लालजी टंडन को समाज की सेवा के लिए उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई. हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से दुखी हूं.

पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि श्री लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ है. उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है. वे लखनऊ के प्राण थे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूं. परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

सीएम योगी ने जताया शोक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा है- मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्रद्धेय श्री लालजी टंडन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. टंडन जी का मार्गदर्शन हम सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक मिला. उन्होंने जनता और राष्ट्र की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए अपनी नीतियों से यूपी में भी बीजेपी को सशक्त किया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लालजी टंडन के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश की एक क़द्दावर शख़्सियत, श्री लालजी टंडन के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है. टंडनजी के साथ मुझे लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला.  उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के निधन पर अपनी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि हमने एक महान नेता खो दिया है. उनके परिवार और दोस्तों के लिए मेरी गहरी संवेदना है.

राष्ट्रपति कोविंद ने संवेदना जाहिर की

गौरतलब है कि लालजी टंडन की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में रही है. मध्य प्रदेश से पहले वे बिहार के गवर्नर भी रह चुके हैं. लालजी टंडन पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के करीबी माने जाते थे. उन्होंने 1960 से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. वे 2 बार पार्षद और दो बार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा  लगातार तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 2009 में रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ सीट से चुनाव में हराया था.