भोपाल:- एक बार फिर मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत और 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पाल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसा रीवा (Rewa) के करीब गुढ़ बाईपास के पास हुआ जहां एक ट्रक और बस (Truck and Bus) की भिडंत हो गई. इस हादसे में कई घायलों की हालत नाजुक बने हैं. प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी और उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रही बस टकरा गई. बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी और फिर रेस्क्यू कर हादसे के बाद लोगों को निकाला गया.
इससे पहले इंदौर (Indore) में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसा सुबह के वक्त तेजाजी नगर में हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि 6 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. बता दें कि मध्यप्रदेश में हादसों सिलसिला थम नहीं रहा है. अगर पिछले दो महीनों में हुए हादसों पर नजर डालें तो कई लोगों की जान जा चुकी है. कुछ दिनों पहले होशंगाबाद ( Hoshangabad) में भीषण सड़क हादसे में 4 राष्ट्रिय लेवल के हॉकी प्लेयर (National level Hockey Players) की मौत हो गई थी, जब इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, आगरा-मुंबई राजमार्ग पर ट्रक और ऑटो में हुई टक्कर, 6 लोगों की मौत.
Rewa: Five people have died and at least 7 have been injured in a collision between a truck and a bus. Injured have been admitted to hospital, rescue operations underway. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ytYR0oDc06
— ANI (@ANI) December 5, 2019
गौरतलब हो कि सूबे होने वाले हादसों पर नजर डाले तो होशंगाबाद ( Hoshangabad) में भीषण सड़क हादसे में 4 राष्ट्रिय लेवल के हॉकी प्लेयर (National level Hockey Players) की मौत हो गई थी, जबकि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. बता दें कि हादसे में मरने वाले चारों हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे. जबकि 3 अन्य घायल भी हॉकी खिलाड़ी थे.