भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में सोमवार को सूबे के शिवपुरी (Shivpuri) स्थित कोलारस के पास भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो चालक को टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से आप लगा सकते है कि इस भीषण हादसे में छह लोगो की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आगरा-मुंबई राजमार्ग (Agra-Mumbai National Highway) पर ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद ऑटो को ट्रक से निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा.
इस हादसे के बाद पीड़ितों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया. यह भी पढ़े-बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 की मौत
मध्य प्रदेश: कोलारस में ट्रक और ऑटो में टक्कर-
Madhya Pradesh: 6 people died in a collision between a truck and an auto-rickshaw on Mumbai - Agra National Highway near Kolaras in Shivpuri district today. The injured have been admitted to a hospital. pic.twitter.com/DqVw6iMNRn
— ANI (@ANI) October 7, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 15 लोग इस घटना में घायल हो गए थे. इस हादसे में घायल हुए सभी लोग प्राचीन माता बसइया मन्दिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे.