मध्य प्रदेश: राज्यसभा चुनाव में कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने भी किया वोट, पीपीई किट पहनकर पहुंचे विधानसभा- देखें तस्वीरें
कोरोना पॉजिटिव विधायक ने डाला वोट (Photo Credits: ANI)

भोपाल: शुक्रवार को देश के 9 राज्यों की 19 सीटों पर आज राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक खास नजारा दिखा. कांग्रेस पार्टी के विधायक जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, वो पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे. कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Chaudhari) पीपीई किट पहन कर मतदान करने विधानसभा भवन पहुंचे. विधायक कुछ दिन पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट में पॉजिटिव आए थे. कांग्रेस विधायक के आने के बाद, राज्य विधान सभा को सैनेटाइज कर दिया गया.

राज्य की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी बीजेपी से उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है. विधायकों की संख्या के आधार पर, बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक सदस्य के राज्यसभा जाने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें- Rajya Sabha polls 2020: झारखंड में राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी आश्वस्त.

PPE किट पहनकर वोट डालने पहुंचे विधायक-

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा कि पार्टी राज्य से राज्यसभा की एक सीट जीतेगी. यह टिप्पणी भोपाल में राज्य विधानसभा में अपना वोट डालने के बाद आई. उन्होंने कहा, "यह बहुत स्पष्ट है कि हम राज्यसभा चुनाव में एक सीट जीतेंगे." राज्यसभा की खाली 18 सीटों को भरने के लिए चुनाव का मतदान आज से शुरू हो गया है.