भोपाल: देश भर में कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम जारी है और कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मरीजों की तादात लगातार बढ़ती ही जा रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कोरोना की रफ्तार बेकाबु होती जा रही है और अब इसकी जद में नेता भी आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब खबर है कि कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पीसी शर्मा की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्वस्थ हैं.
चिरायु अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे पीसी शर्मा ने बयान जारी कह कहा कि मैं अभी स्वस्थ हूं और चिरायु अस्पताल में चिकित्सा उपचार चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उन सभी से अपील करता हूं जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें और खुद को क्वारेंटाइन करें. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग, सेहत में हो रहा है सुधार
देखें ट्वीट-
I have tested positive for #COVID19. I am healthy for now and undergoing medical treatment at Chirayu Hospital. I appeal to all who met me to get tested and quarantine themselves: Congress leader PC Sharma pic.twitter.com/tbcVQKdpTp
— ANI (@ANI) August 1, 2020
गौरतलब है कि पीसी शर्मा ने शुक्रवार सुबह अपने निवास पर मीडिया कर्मियों से मुलाकात की थी. इसके अलावा वे अपने क्षेत्र के जनता से भी मिले थे. बताया जा रहा है कि इससे पहले वे ग्वालियर दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने कई क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात की थी. बहरहाल, अस्पताल में भर्ती पीसी शर्मा के साथी विधायक और समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.