Madhya Pradesh: कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब से शुरू हो रहे हैं एग्जाम
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और 12वीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा (10th Board Exam) 18 फरवरी से 10 मार्च और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा (12th Board Exam) 17 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी.

मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की 19 फरवरी से तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होगी. यह भी पढ़ें: UGC NET EXAM 2021: यूजीसी नेट की परीक्षाएं शुरू, सीएसआईआर के लिए करना होगा अभी और इंतजार

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह साढ़े आठ बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष में नौ बजकर 45 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और पांच मिनट पहले प्रश्न-पत्र दिए जाएंगे. मंडल ने संबद्ध सभी विद्यालयों के प्राचार्य को शाला के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा कार्यक्रम चस्पा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कक्षा अध्यापक के द्वारा भी संबंधित कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र दिनांक, दिवस और समय की जानकारी दी जाएगी. नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएं समान रूप से एक ही तिथि और समय में होंगी.