Madhya Pradesh By Election 2021: मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां राज्य में कुल चार सीटों पर उपचुनाव हुए हैं इनमें से एक लोकसभा सीट भी शामिल हैं. इनमें खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव शामिल हैं. इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है लेकिन इसके अलावा रैवांग में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई है. यहां कांग्रेस ने 31 साल बाद एक बार फिर वापसी की है. Madhya Pradesh Bypoll Result: मध्य प्रदेश उपचुनाव में जीत से BJP में उत्साह, कांग्रेस के हाथ फिर मायूसी
यहां उपचुनाव में बीजेपी ने पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट के साथ ही खंडवा लोकसभा सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की तो वहीं कांग्रेस ने रैगांव सीट पर जीत का परचम लहराया. खंडवा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटील ने 82,140 वोटों से जीत दर्ज की. बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटील को कुल 6,32,455 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को 5,50,315 लोगों ने वोट दिया.
वहीं रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की कल्पना वर्मा 12245 मतों से जीत हासिल की. यहां कांग्रेस ने 31 साल बाद दर्ज की है. जबकि इससे पहले तक यहां से लगातार पांच बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है लेकिन इस बार हुए उपचुनाव में यहां कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब रही. रैगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने 12,290 वोटों से जीत दर्ज की. कल्पना वर्मा को 72,989 और भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 60,669 लोगों ने वोट दिया.
वहीं आलीराजपुर जिले की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जोबट सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी सुलोचना रावत ने जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6104 मतों से हराया. कांग्रेस के महेश पटेल को 62,845 वोट मिले जबकी बीजेपी उम्मीदवार सुलोचना रावत को 68,949 लोगों ने वोट दिया. वहीं खास बात यह रही की यहां 5611 (3.82 प्रतिशत) मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया.
इसके अलावा मध्य प्रदेश की निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने जीत दर्ज की. यहां बीजेपी प्रत्याशी 15,687 वोटों से विजयी रहे. भाजपा प्रत्याशी डा. शिशुपाल यादव को 82673 और कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर को 66986 वोट मिले. जबकी 1741 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.