Madhya Pradesh Bypoll Result: मध्य प्रदेश उपचुनाव में जीत से BJP में उत्साह, कांग्रेस के हाथ फिर मायूसी
बीजेपी (Photo Credits: PTI)

भोपाल, 3 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. भाजपा ने दो विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की है तो कांग्रेस को एक विधानसभा क्षेत्र में सफलता मिली है. नतीजों से भाजपा उत्साहित है तो वहीं कांग्रेस नतीजों की समीक्षा करने की तैयारी में है. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh by-Election: भाजपा ने जोबट सीट जीती, पृथ्वीपुर में भाजपा आगे जबकि रैगांव में कांग्रेस आगे

राज्य के जोबट व पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय छेत्र में भाजपा के उम्मीदवार जीते हैं, वहीं कांग्रेस को रैगांव में सफलता मिली है. इन नतीजों के बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल रहा. प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की लगातार मेहनत और जनता के भरोसे पर यह जीत मिली है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ता, पूरे संगठन, मंत्रियों के परिश्रम तथा जनता के भरेासे की जीत है.

कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने इन उपचुनाव में पसीना बहाया है. वे नवरात्रि, दशहरा और करवाचैथ पर भी घर नहीं गए. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा, हम जनादेश का सम्मान करते हैं, उसे स्वीकार करते हैं. इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे, मंथन, चिंतन करेंगे. इन चुनावों में हमारा मुकाबला भाजपा के साथ-साथ उसके धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी, गुंडागर्दी से भी था.