Madhya Pradesh: घरों पर कांग्रेस के झंडे देख भड़क उठे भाजपा नेता, लोगों को दी धमकी
बीजेपी (Photo Credits PTI)

भोपाल, 12 जुलाई : मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के मेयर प्रत्याशी इलाके के घरों पर कांग्रेस का झंडा लगा देखकर भड़क उठे और लोगों को सरकारी सुविधाएं बंद करने की धमकी देने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो रतलाम नगर निगम चुनाव के भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रहलाद पटेल का है. बताया जा रहा है कि रविवार को प्रहलाद पटेल जिले के एक इलाके में प्रचार कर रहे थे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने देखा कि कुछ घरों में कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे.

कुछ घरों में कांग्रेस के झंडे देखकर पटेल ने गुस्से में इन घरों की तस्वीरें लेने के लिए कहा और उन्हें सभी सरकारी सेवाओं से वंचित करने की धमकी दी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पटेल को यह कहते हुए सुना गया, "अगर 5-10 लोग हमें वोट नहीं देते हैं तो कोई बात नहीं. तस्वीर क्लिक करें और उन्हें सभी सेवाओं से वंचित करें." यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Gang-Rape: 16 साल की नाबालिग के साथ कथित तौर पर गैंगरेप, मुंह बंद रखने के लिए लड़की के परिवार को दिया गया पैसों का लालच

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पटेल जिस इलाके में प्रचार कर रहे थे, वहां ज्यादातर घरों पर कांग्रेस के झंडे देखकर वह नाराज हो गए और उन्होंने खुली धमकी दी. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के सामने आने के बाद पटेल ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ की गई. पटेल ने कहा, "मैंने जिला पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है और जो भी इसके पीछे है, उसे दंडित किया जाना चाहिए."