Bhopal: लड़की की जान बचाने के लिए मालगाड़ी के आगे कूदा शख्स, साहस से ऐसे बचाई दो जिंदगियां- Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
मालगाड़ी (Photo Credits: Youtube)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में रेलवे ट्रैक पर गिरी एक लड़की की जान बचाने के लिए 37 वर्षीय शख्स ने जबरदस्त साहस दिखाया और अपनी जान की परवाह किए बगैर चलती मालगाड़ी (Goods Train) के नीचे चला गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना 5 फरवरी की है, हालांकि सोशल मीडिया पर शख्स की बहादुरी का वीडियो अब वायरल हुआ है. अब हवाई जहाज की तरह ट्रेन में भी किया जाएगा 'ब्लैक-बॉक्स' तकनीक का इस्तेमाल

घटना 5 फरवरी की रात करीब 8 बजे बरखेड़ी (Barkhedi) में हुई. पेशे से बढ़ई (Carpenter) मोहम्मद महबूब (Mohammed Mehboob) नमाज अदा करने के बाद घटनास्थल के पास से गुजर रहे थे. महबूब के एक दोस्त शोएब हाशमी ने शनिवार को बताया कि जिस रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ रही थी, उसी पर से एक बैग लेकर 20 साल की लड़की गुजर रही थी. हालांकि पटरी पार करने से पहले ही वह डर गई और पटरी पर गिर गई. इसके बाद वह उठ नहीं सकी.

हाशमी ने कहा कि यह सब देख वहां मौजूद लोग लड़की को अलर्ट करने लगे इस दौरान महबूब ट्रैक पर कूद गया और लड़की को बचाने दौड़ा, उसने लड़की को खींचकर पटरियों के बीच में किया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में न आये. इसके अलावा उसका सिर पकड़कर रखा, जिससे वह अपना सिर न उठाये.

उसने दावा किया कि दोनों के ऊपर से मालगाड़ी की कम से कम 28 वैगने गुजरी. इस घटना के एक वीडियो में महबूब को लड़की के सिर को नीचे रखते हुए देखा जा सकता है ताकि वह मालगाड़ी के पहिये से बाहर निकलने वाली किसी भी चीज़ से टकरा न सके. इस तरह से मोहम्मद महबूब ने साहस और बुद्धि से अपनी और लड़की की जान बचा ली.

हाशमी ने कहा कि मालगाड़ी के जाने के बाद लड़की फूट-फूट कर रोने लगी और अपने पिता और भाई को गले लगा लिया. दरअसल लड़की के पिता और भाई उस समय उसके साथ रेलवे ट्रैक पार नहीं कर रहे थे. जब से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब से लोग महबूब के घर बधाई देने के लिए उमड़ पड़े हैं.