मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिला (Niwari District) के पृथ्वीपुर क्षेत्र (Prithvipur Area) के गांव सेतुराबराह में सुबह के वक्त 3 साल का एक बालक 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा बोरवेल में उस वक्त गिरा जब वो टहलते-टहलते खेत में बने बोरवेल में पहुंच गया. जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी. वहीं, आनन-फानन में प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है.
वहीं, इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है. मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा। ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें.
ट्वीट:-
Army, along with local administration is engaged in a rescue operation to save innocent Prahlad, who fell in a borewell in Setpura village. I'm confident that soon he'll be taken out safely. God bless the child with long life. Let's all pray for him: MP CM Shivraj Singh Chouhan https://t.co/hiX9O0rRAK pic.twitter.com/dnxXTxcLDf
— ANI (@ANI) November 4, 2020
बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है. जिसकी मदद से बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. वहीं, बोरबोल में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए मासूम को बाहर से लगातार ऑक्सीजन भी दी जा रही है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ सेना की दो सदस्यीय टीम की भी मदद ली जा रही.