भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले में नहर में नहाने गई चार छात्राओं की डूबने से मौत हो गई. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के कोठी में साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) का आश्रम है, जिसमें रहकर सभी बालिका अध्यययन का कार्य करती है. शॉर्टकट तरीके से नहर को पार करना चाहता था शख्स, Viral Video में देखें क्या हुआ उसकी होशियारी का अंजाम
इन्हीं में से 11 छात्राएं बुधवार की सुबह ओंकारेश्वर बांध की नहर में नहाने गई थी. इसी दौरान दो छात्राएं गहरे पानी में चली गई, उन्हें बचाने के लिए दो छात्राएं आगे आई और वह भी पानी में डूब गई. चारों की मौत हेा गई है.
Four girls studying at residential ashram school run by religious leader Sadhvi Ritambhara drown in canal in Madhya Pradesh's Khandwa district, say police. CM Shivraj Singh Chouhan condoles deaths.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2022
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख-
खंडवा में ओंकारेश्वर के पास नहर में बच्चियों के डूबने की खबर पीड़ादायक है। मन व्यथित है, हृदय द्रवित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि जिन बच्चियों की तलाश जारी है, वह सकुशल मिलें। दिवंगत आत्माओं को ईश्वर श्रीचरणों में स्थान दे। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।
।।ॐ शांति।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 20, 2022
ओंकारेश्वर थाने से दी गई जानकारी मंे बताया गया है कि चारों छात्राओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे का शिकार बनी छात्राओं की आयु 11 से 12 वर्ष के बीच है. ये बड़वानी और खरगोन की रहने वाली हैं.