30 सेकंड के भीतर मध्य प्रदेश में 10 साल का बच्चा बैंक से दस लाख रूपये लेकर फरार
आपने चोरी से जुड़े कई किस्से सुने होंगे लेकिन ताजा मामला में जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है. उसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. यह चर्चित मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. जहां एक 10 साल के बच्चे द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. नीमच जिले में हुई यह चोरी सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि महज 30 सेकंड के भीतर 10 साल का बच्चा बैंक से 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है.
भोपाल. आपने चोरी से जुड़े कई किस्से सुने होंगे लेकिन ताजा मामला में जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है. उसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. यह चर्चित मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. जहां एक 10 साल के बच्चे द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. नीमच जिले में हुई यह चोरी सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि महज 30 सेकंड के भीतर 10 साल का बच्चा बैंक से 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है.
बता दें कि यह चोरी इतने शातिर तरीके से हुई कि बैंक कर्मचारियों की जरा भी आभास नहीं हुआ. चोरी का खुलासा बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर हुआ है. सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि एक बच्चा सुबह 11 बजे बैंक में दाखिल होता है.इसके साथ ही वह कैशियर के कमरे में आसानी से चला जाता है. काउंटर के ठीक सामने मौजूद ग्राहकों को इस बारें में जरा भी भनक नहीं लगती है. यह भी पढ़ें-मुंबई में अब तक की सबसे बड़ी चोरी, साइबर लुटेरों ने बैंक ऑफ मॉरिशस अकाउंट में की सेंधमारी, उड़ाए करोड़ों रूपये
यह बच्चा बड़ी तेजी से नोटों की गड्डी को एक थैले में भरता है और बाहर चला जाता है. 10 साल का यह बच्चा 30 सेकंड से भी कम समय में बैंक के अंदर आकर बाहर चला जाता है. यह बच्चा चोरी को अंजाम देकर जैसे ही भागता है बैंक में मौजूद अलार्म बज जाता है. अलार्म की आवाज सुनकर बैंक का गार्ड इस बच्चे का पीछा करता है लेकिन वह तब तक ओझल हो जाता है.
ज्ञात हो कि पुलिस को सीसीटीवी की जांच से पता चला है कि इस बच्चे को एक युवक निर्देश दे रहा था. यह शख्स बैंक में 30 मिनट बैंक में मौजूद था. इसने जब देखा कि कैशियर अपनी सीट से उठकर जैसे ही दुसरे कमरे में जाता इसने बच्चे को इशारा कर दिया। जिसके बाद बच्चा अंदर आकर नोटों का बंडल लेकर फरार हो जाता है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.