मध्य प्रदेश: खरगोन जिले में 15 साल की बच्ची ने बलात्कार के सदमे को बर्दाश्त न कर पाने पर आत्महत्या कर ली. जांच अधिकारी खरगोन ने कहा, "हमें जानकारी मिली कि एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद हमने जांच की और पाया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ था. घटना के मद्देनजर एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) खरगोन, एस कांकेन (Khargone, S Kankane) ने कहा कि एक महिला पुलिस अधिकारी बलात्कार की घटना के संबंध में जांच के लिए गई थी. उन्होंने लड़की को रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं आई.
वहीं लड़की के पिता का कहना है कि खरगोन पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने से मना करने पर बच्ची ने आत्महत्या कर ली. पीड़िता के पिता के अनुसार आशापुर गांव के रहने वाले बच्चू सुखराम बुंदेला (Bachu Sukhram Bundela) ने उनकी बेटी का अपहरण कर बलात्कार किया. घटना के बाद जब वह और उसकी बेटी कक्कड़ पुलिस चौकी और उसके बाद महेश्वर पुलिस थाने गए तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाया.
देखें ट्वीट:
ASP (Additional Superintendent of Police) Khargone, S Kankane: A woman police officer had gone for investigation in connection with rape incident, the girl was asked to come to police station to report but she didn't come. We have registered a case&accused has been arrested. 2/2 https://t.co/yTWFMAUBit
— ANI (@ANI) December 22, 2019
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मेला देखकर लौट रही नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने पिता द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन किया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशिकांत कांकने ने कहा कि, "हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है." पुलिस अधिकारी ने बताया कि,' पीड़िता ने कीटनाशक खा लिया था और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.