
रायबरेली, 19 फरवरी : यूपी के रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और एक मासूम की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन ने सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला और मासूम बालिका को कुचल दिया. इस हादसे में मासूम बालिका की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के कद नीम टीकर गांव के पास हुआ.
हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को मदद पहुंचाई. स्थानीय लोगों ने महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया. महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके. यह भी पढ़े : Mahakumbh Mela Stampede Case: महाकुंभ भगदड़ मामले में इलाहाबाद HC में जनहित याचिका; कोर्ट में आज होगी सुनवाई
इससे पहले, सोमवार को इटावा में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जानकारी के अनुसार महाकुंभ में स्नान करके घर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और हाईवे की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. एडिशनल एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के अनुसार, कार सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके वापस राजस्थान जा रहे थे, तभी जसवंत नगर में उनकी गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज अस्पताल में हो रहा है.