LPG Price Hike: महंगाई का झटका, फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, 1000 के पार हुआ सिलेंडर, जानें अपने शहर का रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

LPG Price Hike: महंगाई से परेशान आम जनता को एक फिर बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को भारत सरकार ने एलपीजी गैस के दामों में एक बार फिर से इजाफा किया. जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े हैं. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम 8 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा है. इस बढ़ोतरी के बाद आज से दिल्ली में जहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये पर मिलेगा. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर के डर दर से मिलेगा.

बता दें कि  पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है. आज कोलकाता में एलपीजी के दाम 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये तक आ गए हैं जिससे खाना पकाना और भी महंगा हो गया है. यह भी पढ़े: LPG Price Hike: आम आदमी को फिर बड़ा झटका, एक महीने में चौथी बार बढ़े रसोई गैस के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

 आज का रेट

दिल्ली-1003 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई-1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता-1029 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई- 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर

कमर्शियल सिलेंडर के रेट

दिल्ली- 2354 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई-2306 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता-2454 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई- 2507 रुपये प्रति सिलेंडर

बता दें कि महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इससे पहले 7 मई 2022 को भी बढ़ोतरी हुई थी. एक साथ एक दो रूपया नहीं बल्कि 50 रुपये प्रति सिलेंडर एक साथ ही बढ़ोतरी की गई थी. जिसका आम जनता के साथ ही विरोधी पार्टियों ने जमकर विरोध भी मोदी के खिलाफ किया था. लोगों के विरोध के बाद एक बाद देश में  घरेलू एलपीजी सिलेंडर के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गये हैं.