मुरादाबाद, 19 दिसंबर. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में एक शख्स को लव जिहाद (UP Love Jihad Row) के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस 22 वर्षीय शख्स की गिरफ्तारी नए धर्मांतरण विरोधी कानूनों के तहत हुई थी. इस मामले में महिला को भी शेल्टर होम भेजा गया है. हालांकि महिला के अल्ट्रासाउंड में गर्भपात की पुष्टि हुई है. जबकि पुरे मामले में लव जिहाद का कोई सबूत न मिलने के कारण कोर्ट ने 22 वर्षीय लड़के को रिहा करने का आदेश दिया है.
बता दें कि इस पुरे मामले में स्थानीय बजरंग दल इकाई ने दंपति के खिलाफ मामले की शिकायत की थी. जब दोनों अपने निकाह का पंजीकरण करने जा रहे थे. इस पुरे मामले में महिला के पति और देवर को 13 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा है. लेकिन पुलिस को जबरन धर्म परिवर्तन कराने का कोई सबूत नहीं मिला. जिसके बाद महिला के पति की अब रिहाई होने जा रही है. यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh: मुरादाबाद में पत्नी के उत्पीड़न से परेशान शख्स खुदकुशी के लिए चढ़ा मोबाइल टावर पर, काफी मशक्कत के बाद उतारा गया
वही यह मामला खासा चर्चा में रहा है. गर्भपात को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आयी है. निजी लैब के रिजल्ट पर मुरादाबाद के जिला अस्पताल की कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला पाठक ने कहा कि भ्रूण में दिल की धड़कन नहीं थी. इस पूरी घटना को लेकर महिला सदमे में है. अब वह अपने पति के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही है.