लोकसभा चुनाव 2019 नतीजें : हिंसा की आशंका के चलते देशभर में भारी सुरक्षा बल तैनात
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ( फोटो क्रेडिट - ANI )

नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मतगणना के बाद हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को एक अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को यह अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कानून-व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक सद्भाव बरकरार रखा जाए. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा गया है कि जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी गई हैं, उन स्ट्रॉन्ग रूम्स और मतगणना परिसर की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं.

अलर्ट में कहा गया है कि यह इसलिए जारी किया जा रहा है, क्योंकि विभिन्न हिस्सों में मतगणना के दिन हिंसा भड़काने और व्यवधान पैदा करने संबंधित बयान दिए गए हैं. आज सुबह 8 बजे से लोकसभा की 542 संसदीय सीटों के लिए मतगणना शुरु हो गई है. इसके अलावा देश के चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही वोटों की गिनती की जानी है.

तेलंगाना

पंजाब

पश्चिम बंगाल

असम

2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में लड़ा गया. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो 19 मई को आखिरी चरण का मतदान हुआ. पहले चरण में 91, दूसरे में 97, तीसरे में 117, चौथे में 71, पांचवें में 51 और छठे-सातवें में 59-59 सीटों पर वोट डाले गए. 543 सीटों में से कुल 542 सीटों पर ही मतदान हुआ.