Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP में बैठकों का दौर, अमित शाह और जे.पी. नड्डा ले रहे हैं बैठक
(Photo Credit: Twitter/X)

नई दिल्ली,28 फरवरी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए भाजपा मुख्यालय में पार्टी की अहम बैठक शुरू हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. मध्य प्रदेश से उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर विचार करने के लिए चल रही इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के अन्य अहम नेता भी मौजूद हैं.

शाह और नड्डा बुधवार को दिन भर 12 से अधिक राज्यों के कोर कमेटी के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर उन राज्यों की तरफ से आए उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री - दीया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा सहित प्रदेश कोर ग्रुप के नेता भी पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. यह भी पढ़ें : CUJ Convocation Ceremony: रांची में सीयूजे के दीक्षांत समारोह में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू, ‘सदियों से पिछड़ी बेटियां अब हर क्षेत्र में कर रहीं शानदार प्रदर्शन’

बताया जा रहा है कि आज मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलावा गुजरात, असम, उत्तराखंड, झारखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, दिल्ली, गोवा और अरुणाचल प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हो सकती है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल करने के लिए गुरुवार 29 फरवरी को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को संभावित पार्टी सीईसी की बैठक में 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन हो सकता है.