उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. इस चुनाव में भी यहां बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है.
Lok Sabha Exit Polls Live Updates 2024: उत्तराखंड में BJP को सभी 5 सीट मिलने का अनुमान
नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. नतीजों से पहले 1 जून की शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग हुई. मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आएगा. लगभग दो महीने तक चले लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 4 जून को स्पष्ट हो जाएगा कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी. हालांकि, वोटों की फाइनल काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल सामने आएंगे, जिससे स्पष्ट हो सकता है कि जनता का मूड क्या है.
एग्जिट पोल से नतीजों की झलक
नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. नतीजों से पहले 1 जून की शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. देश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका अनुमान इस पोल के जरिए लगेगा.
एग्जिट पोल से जुड़े तमाम लाइव अपडेट्स आप hindi.latestly.com पर पढ़ सकते हैं. अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल की हर अपडेट आप लेटेस्टली पर पढ़ सकते हैं.
तीसरी बार मोदी सरकार या विपक्ष जिंदाबाद?
पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA ने लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया तो वहीं 'INDIA' गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी दमखम से चुनाव लड़ा.
2019 में कैसे थे नतीजे?
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि NDA को 351 सीटें मिली थीं, जबकि UPA 90 पर सिमट गई थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटें मिली थी.