उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. इस चुनाव में भी यहां बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है.
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के अनुसार बीजेपी को 28-29 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें.टाइम्स नाऊ- बीजेपी को 29 सीटें, कांग्रेस को 0इंडिया टीवी सर्वे- बीजेपी 28-29 सीटें, कांग्रेस 0-1 सीटेंABP सी वोटर- बीजेपी को 26-28 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें
Times Of India Poll के अनुसार गोवा की 2 सीटों में से एक बीजेपी के खाते में जाएगी और 1 सीट कांग्रेस के खाते में.
#TimesOfIndiaPoll | One-all in #Goa, as per Axis My India-India Today #exit poll #ElectionsWithTOI #ResultsWithTOI #LokSabhaElections2024
health warning: exit polls often get it wrong pic.twitter.com/c5QQbv12mt— The Times Of India (@timesofindia) June 1, 2024
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा इंडिया को 5-7 सीटें मिल रही हैं. फिलहाल NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं.
एबीपी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सर्वे में NDA को 22 से 26 और इंडी गठबंधन को 23 से 25 सीटें दी गई हैं.
छत्तीसगढ़ में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं.
जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार UP में मोदी मैजिक दिखेगा, एग्जिट पोल में बीजेपी को 64-70 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के खाते में महज 1 सीट जाती दिख रही है. सपा को 5 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है.
BREAKING NEWS 🔥🔥🔥
🚨 Pradeep Bhandari Predicts on @ndtvindia
As per Jan Ki BAAT Exit Poll 2024
UTTAR PRADESH
BJP 64-70
Apna Dal 2 (NDA)
RLD 2 (NDA)
SBSP 0-1 (NDA)
INC 1
SP 11-5 (INDIA)
NDA 68-74
INDIA 12-6#JanKiBaatExitPoll2024 #BJP #Elections2024 pic.twitter.com/3XE6cr852K— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 1, 2024
तमाम एग्जिट पोल में तीसरी बार फिर मोदी सरकार आती दिख रही है. Times Of India Poll के मुताबिक NDA को 359 सीटें, INDIA को 154 सीटें और अन्य को 30 सीटें मिल रही हैं. Lok Poll के मुताबिक NDA को 325 से 335 सीटें मिल रही हैं. NDTV पोल्स के मुताबिक NDA को 371 सीटें मिल रही हैं.
केरल और लक्षद्वीप में INDIA गठबंधन कुल 21 सीटों में से 15-18 सीटें जीतता दिख रहा है, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 1-3 और अन्य 2-5 सीटें जीत सकते हैं.
#News18MegaExitPoll | In Kerala + Lakshadweep, I.N.D.I.A alliance (Congress & alliance partners) is seen winning 15-18 of total 21 seats, BJP-led NDA may win 1-3 & others 2-5 seats#ExitPoll #BJP #Congress #Left #UDF #ADF pic.twitter.com/BQGnm6Io5T— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) June 1, 2024
कर्नाटक के एग्जिट पोल में NDA फायदे में दिख रही है. राज्य की कुल 28 लोकसभा की सीटों में से NDA को 23-25 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं.
NDA to win 23-25 seats in Karnataka, predicts India Today-Axis My India exit poll#IndiaTodayAxisMyIndiaExitPolls #IndiaTodayAxisExitPoll #LokSabhaElections2024 #ExitPoll | @RahulKanwal @sardesairajdeep pic.twitter.com/UVqXEJ85AQ— IndiaToday (@IndiaToday) June 1, 2024
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग हुई. मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आएगा. लगभग दो महीने तक चले लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 4 जून को स्पष्ट हो जाएगा कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी. हालांकि, वोटों की फाइनल काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल सामने आएंगे, जिससे स्पष्ट हो सकता है कि जनता का मूड क्या है.
एग्जिट पोल से नतीजों की झलक
नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. नतीजों से पहले 1 जून की शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. देश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका अनुमान इस पोल के जरिए लगेगा.
एग्जिट पोल से जुड़े तमाम लाइव अपडेट्स आप hindi.latestly.com पर पढ़ सकते हैं. अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल की हर अपडेट आप लेटेस्टली पर पढ़ सकते हैं.
तीसरी बार मोदी सरकार या विपक्ष जिंदाबाद?
पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA ने लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया तो वहीं 'INDIA' गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी दमखम से चुनाव लड़ा.
2019 में कैसे थे नतीजे?
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि NDA को 351 सीटें मिली थीं, जबकि UPA 90 पर सिमट गई थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटें मिली थी.